|
सामने आएं उलेमा-मोहम्मद अफजलसंयोजक, राष्ट्रवादी मुस्लिम आंदोलनराष्ट्रवादी मुस्लिम आंदोलन ने नागपुर में संघ मुख्यालय पर आतंकवादी हमले की भत्र्सना की है। आंदोलन के संयोजक श्री मोहम्मद अफजाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि राष्ट्रवादी मुस्लिम आंदोलन का प्रत्येक कार्यकत्र्ता इस घड़ी में रा.स्व.संघ के साथ है। श्री अफजाल के अनुसार, “रा.स्वं.संघ और मुसलमानों के बीच जब दूरियों कम हो रही हैं, सौहाद्र्र का वातावरण बन रहा है जो आतंकवादियों को रास नहीं आ रहा है। इसलिए उन्होंने नागपुर संघ मुख्यालय को अपना निशाना बनाया।” श्री अफजाल ने यह भी कहा कि समय अब आ गया है कि भारतीय मुस्लिम उलेमा और मौलवी आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस्लाम का मुखौटा पहने आतंकवादियों के कारण ही दुनिया में पैगम्बर हजरत मोहम्मद का कार्टून एक आतंकवादी के रूप में बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसके विरूद्ध विश्व भर में प्रदर्शन भी हुए। किंतु जिन आतंकवादियों के कारण यह स्थिति बन गई है, उनके विरूद्ध कोई नहीं बोल रहा है। प्रतिनिधि41
टिप्पणियाँ