|
प्रमोद महाजन के स्वास्थ्य लाभ हेतु देशभर में प्रार्थनाएंभारतीय राजनीति के युवा नायक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रमोद महाजन की पंक्तियों के लिखे जाने तक भी चिंताजनक बनी हुई है, हालांकि स्थिति में पहले से कुछ सुधार हुआ है। श्री महाजन को अभी तक जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे की जरूरत है। उनकी चिकित्सा में दिन-रात जुटे चिकित्सकों के दल का कहना है कि उनका रक्तचाप स्थिर करने के प्रयत्न कुछ हद तक सफल हो रहे हैं और बिना दवाओं के रक्तचाप कुछ हद तक स्थिर हो रहा है। मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष में उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अपने छोटे भाई प्रवीण महाजन द्वारा 22 अप्रैल की प्रात: पिस्तौल से गोलियां चलाये जाने के कारण गंभीर रूप से घायल श्री प्रमोद महाजन इन दिनों मुम्बई के हिन्दुजा अस्पताल में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही भारत सुरक्षा यात्रा पर चल रहे श्री लालकृष्ण आडवाणी एवं श्री राजनाथ सिंह तुरंत मुम्बई पहुंचे। देशभर के राजनीतिज्ञों व अन्य क्षेत्रों के ख्यातनाम लोगों का हिंदुजा अस्पताल पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। 23 अप्रैल को उपराष्ट्रपति श्री भैरों सिंह शेखावत एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी मुंबई पहुंचे। अस्पताल में श्री प्रमोद महाजन को देखने एवं चिकित्सकों से बात करने के बाद श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्रकारों से कहा, “मुझे विश्वास है मौत को मात देते हुए वे विजय का संदेश लेकर हम लोगों के सामने आएंगे।” उन्होंने कहा कि हालांकि प्रमोद जी की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है लेकिन वे इस कठिन परीक्षा में निश्चित रूप से सफल होंगे। श्री वाजपेयी ने कहा कि प्रमोद जी की विचारों के प्रति प्रतिबद्धता नई पीढ़ी को प्रेरणा देती है इसलिए मुझे विश्वास है कि वे मौत को मात देकर हमारे बीच विजय का संदेश लेकर आएंगे। भाजपा के नेताओं के अलावा शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे, शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख श्री अनिल अम्बानी, “जी” समूह के प्रमुख श्री सुभाष चंद्रा, युवा नेता राज ठाकरे सहित अनेक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां हिंदुजा अस्पताल आकर श्री महाजन के परिजनों से मिल चुकी हैं तथा लोगों के आने का क्रम जारी है। श्री प्रमोद महाजन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए देश भर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं, मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है, तो मस्जिदों और गुरुद्वारों में भी विशेष प्रार्थनाएं हुईं हैं। इस बीच चिकित्सकों का दल भी पूरी कोशिश में लगा है कि प्रमोद महाजन को खतरे से बाहर ले आया जाए। हिंदुजा अस्पताल के चिकित्सकों के साथ ही मुंबई के सभी प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ डाक्टर ही नहीं, लंदन के प्रसिद्ध यकृत (लीवर) प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. मोहम्मद रेला भी मुंबई आकर चिकित्सा कार्य में जुटे हैं।पाञ्चजन्य परिवार श्री प्रमोद महाजन के शीघ्र स्वस्थ होने एवं पुन: राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने की कामना करता है।8
टिप्पणियाँ