|
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोक व पेप्सी का विज्ञापन करने वाले भारतीय फिल्म अभिनेताओं की कटु शब्दों में निंदा की है। स्वामी जी के अनुसार, “पूरा फिल्म उद्योग पैसे की चमक-दमक पर चलता है। जिस वस्तु का भी ये प्रचार करें, लोग उससे दूर रहें।” भगवान वाल्मीकि की तपस्थली व हरिमंदिर साहिब की नगरी अमृतसर में आयोजित योग शिविर के दौरान स्वामी जी ने देश में बढ़ रही नशाखोरी पर भी चिंता जताई और कहा कि योग के जरिए पूरे विश्व को नशामुक्त बनाया जा सकता है। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि इन बहुराष्ट्रीय शीतल पेय पदार्थों में जहरीले रसायन व कीटनाशक होने के खुलासे के बाद इनका कारोबार ठंडा पड़ गया था परन्तु हमारे ही देश के कुछ “पैसे के लालची” लोग, विशेषकर फिल्मी नायक व नायिकाएं, इन पदार्थों का फिर से प्रचार करने लगे हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि ये पेय पदार्थ “टॉयलेट क्लीनर” से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने दु:ख व्यक्त किया कि किसी समय लंबी कद-काठी के लिए पूरी दुनिया में विख्यात पंजाब की युवा पीढ़ी आज नशे की गिरफ्त में है। पूरे देश में हर साल अरबों रुपए की शराब बिकती है और अरबों रुपए का दूसरा नशा देशवासियों के शरीर में समा जाता है। सरकारें भी इन नशीलें पदार्थों को रोकने की बजाय इसका व्यवसाय करने में लगी हैं।” इससेेपूर्व योग गुरु स्वामी रामदेव के बाघा स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहुंचने पर वहां मौजूद दोनों देशों के नागरिकों ने हर्षध्वनि कर उनका अभिनंदन किया। स्वामी जी ने भी दोनों देशों की जनता को सुख व शांति से रहने का आशीर्वाद दिया। – राकेश सैन
25
टिप्पणियाँ