|
प्रतिनिधिनववर्ष उत्सव में (बाएं से) श्री भारत भूषण, श्री तरुण विजय, श्री राजकृपाल, श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल व अन्य।उत्तर भारत में स्थान-स्थान पर विक्रमी संवत् के अवसर पर सार्वजनिक उत्सवों का चलन बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक बड़ा सार्वजनिक उत्सव हापुड़ में हुआ, जिसमें नगर के हजारों नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गर्इं। खान-पान की दुकानें लगीं तथा मनभावन लोकरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर की प्रतिभाशाली छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी, जिसमें रेल दुर्घटनाओं को रोकने का एक माडल लगाया गया। नववर्ष महोत्सव का उद्घाटन पाञ्चजन्य के सम्पादक श्री तरुण विजय ने किया। मेला आयोजकों की ओर से वनवासी कल्याण आश्रम के निमित्त पांच हजार रुपए भी प्रदान किए गए।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ