|
केरल-तरुअनंतपुरम से प्रदीप कुमारविकास में नेताओं की अहम भूमिका-शीला जेम्स, महिला उद्यमीश्रीमती शीला जेम्स ने बचपन से ही राजनीति को नजदीक से देखा है। केरल के प्रमुख नेता बेबी जॉन, जो रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश मंत्रिमंडल में कई बार मंत्री रहे, की बेटी शीला वर्तमान में कपड़े का व्यवसाय कर रही हैं। मौजूदा दौर में विकास और राजनीति के बारे में वे कहती हैं,”समाज में हर तबके की अपनी एक खास भूमिका होती है, राजनीतिज्ञों की भी एक विशेष भूमिका है। दरअसल, वे देश को उन्नति की दिशा में ले जाने के लिए उपयुक्त दशा में हैं। मेरा मानना है कि वे काफी कुछ कर सकते हैं। उन्हें जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रयास करना चाहिए। मैंने अपने बूते बिना किसी राजनीतिक अथवा दूसरे प्रकार की सहायता से अपना व्यवसाय आरंभ किया था और अपने प्रयासों से अनेक लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न किए। मेरा मानना है कि यह हरेक का कर्तव्य है कि वह सदियों पुराने रीति-रिवाजों और परम्परा को सुरक्षित और संरक्षित करे। साथ ही, राजनीति का तिरस्कार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश ही कमजोर होगा। मेरे विचार से अनेक राजनेता इस देश के महान लोगों की गिनती में आते हैं। देश के विकास के लिए राजनीतिकों को सही दिशा देनी चाहिए। निश्चित रूप से राजनीतिकों की योजना, उसके क्रियान्वयन और जनता के लिए विकासमूलक एजेंडा तय करने में एक खास भूमिका है। मैं विकास के अंध-विरोध के विरुद्ध हूं। राजनीतिकों को उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए अपने निहित स्वार्थों को परे रखते हुए जनता के हित के लिए और ज्यादा प्रयास करना चाहिए।NEWS
टिप्पणियाँ