|
भाऊराव देवरस सेवा न्यास का युवा साहित्यकार सम्मान समारोहराष्ट्र की चेतना से जुड़ें साहित्यकार-केसरीनाथ त्रिपाठी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाजपासम्मानित युवा साहित्यकार- (बाएं से) कथा-साहित्य विधा में सम्मानित श्रीमती शोभा त्रिपाठी (लखनऊ), नाटक विधा में सम्मानित डा. रश्मि वाष्र्णेय (वडोदरा), तेलुगू साहित्य में सम्मानित श्रीमती के. लक्ष्मी समीरजा (विशाखापट्टनम), संस्कृत विधा में सम्मानित श्रीमती डा. मिताली देव (वाराणसी), काव्य विधा में सम्मानित श्री वेद प्रकाश अग्निहोत्री (असम), पत्रकारिता विधा में सम्मानित श्री दिलीप पराडकर (छिंदवाड़ा) और बाल-साहित्य विधा में सम्मानित श्री जगतपति अग्रवाल (बाराबंकी)।जब तक साहित्य राष्ट्र की चेतना से नहीं जुड़ता तब तक साहित्य अधूरा है। साहित्य का शाश्वत स्वरूप ही उसे जीवित रखता है। उक्त विचार उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री केसरीनाथ त्रिपाठी ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा आयोजित 10वें पं. प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। गत दिनों लखीमपुर (खीरी) में यह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शिव बहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि साहित्यकार ही भविष्य में राष्ट्रीय चेतना का संचार करेंगे। सम्मान से पूर्व भाऊराव देवरस सेवा न्यास के सचिव और प्रबंध न्यासी डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह ने न्यास के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. गणेश दत्त सारस्वत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी श्री सुदेश कुमार गुप्त ने किया। कार्यक्रम में न्यास के उपाध्यक्ष डा. ए.पी. सिंह तथा विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री ब्राहृदेव शर्मा “भाई जी” सहित अनेक साहित्यकार, समाज सेवी तथा विशिष्टजन उपस्थित थे। प्रतिनिधि11
टिप्पणियाँ