|
लखनऊ
विद्यार्थी परिषद् का विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए विद्यार्थी परिषद् का प्रतिनिधिमण्डल।
गत 21 जुलाई को लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हजारों छात्रों ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी मांगों को लेकर विधानसभा भवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री श्री धर्मपाल कर रहे थे। परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अतुल भाई कोठारी सहित प्रदेश स्तर के मंत्री तथा संगठन मंत्री भी इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे।
मुख्यमंत्री को सौंपे 22 सूत्रीय ज्ञापन में स्कूलों में प्रवेश सम्बंधी समस्या, शुल्क व्यवस्था, छात्र संघ चुनावों में धन-बल-बाहुबल को रोकने तथा विद्यालय समितियों में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की गई है। प्रतिनिधि
29
टिप्पणियाँ