|
बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्गगत दिनों बजरंग दल का 8 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग, वसई (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुआ। इसमें मुम्बई महानगर सहित 8 जिलों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय, सामाजिक व धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई।वर्ग का समापन समारोह साध्वी शिवा सरस्वती के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अशोक राव चौगुले ने की तथा मुख्य अतिथि केन्द्रीय सहमंत्री दादा वेदक थे। सामने चित्र में बजरंग दल के प्रशिक्षणार्थी नगर में रैली निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुभाष आसर13
टिप्पणियाँ