|
जीत हिन्दुत्व को छोड़कर नहीं, उसके आधार पर मिलीउपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने पाञ्चजन्य से एक विशेष बातचीत में कहा कि हाल ही में जिन राज्यों में भाजपा को विजय मिली है, वहां जनता ने भाजपा को समर्थन इसलिए दिया, क्योंकि वह मानती है कि भाजपा हिन्दुत्व अर्थात् सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अधिष्ठान पर टिका राजनीतिक दल है। परम्परागत रूप से जनता भाजपा को हिन्दुत्वनिष्ठ राजनीतिक दल के रूप में ही मान्य करती आ रही है। इस अधिष्ठान पर टिके राजनीतिक दल द्वारा जब विकास की बात की जाती है तो वह हिन्दुत्व से जुड़ा मुद्दा ही मानना चाहिए।श्री आडवाणी ने कहा कि उन्हें उस समय आश्चर्य हुआ जब पिछले दिनों एक संवाददाता ने पूछा कि आपने हिन्दुत्व का मुद्दा छोड़कर विकास के मुद्दे को अपना लिया है। मैंने अपने उत्तर में यही कहा कि हिन्दुत्व के मुद्दे और विकास के मुद्दे आपस में सम्पृक्त हैं और इनमें कोई पारस्परिक विरोधाभास नहीं है।6
टिप्पणियाँ