|
भारतीय पर्यटन विकास निगम (भा.प.वि.नि.) और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (उ.प्र.रा.प.वि.नि.) ने गत 21 फरवरी को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। यह समझौता पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन प्रबंधन से सम्बंधित सेवा क्षेत्रों में पहल करने के संदर्भ में किया गया। सहमति पत्र पर भा.प.वि.न. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अ·श्विनी लोहानी और उ.प्र.रा.प.वि.नि. की प्रबंध निदेशक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती लीना नंदन ने हस्ताक्षर किए। सहमति पत्र के अनुसार, अब उ.प्र.रा.प.वि.नि. भ्रमण, पर्यटन, अभियांत्रिकी, होटल और परामर्श सेवाओं के क्षेत्र में भा.प.वि.नि. के संसाधनों और दक्षता का लाभ उठा सकेगा। भा.प.वि.नि. का विपणन प्रभाग उ.प्र.रा.प.वि.नि. के होटलों और उसके विभिन्न यात्रा प्रस्तावों को प्रचारित करेगा। उ.प्र.रा.प.वि.नि. की सम्पत्ति, सम्मेलनों, पर्यटन स्थलों और कार्यक्रम प्रबंधन आदि का प्रचार भी भा.प.वि.नि. ही करेगा। भा.प.वि.नि. उ.प्र.रा.प.वि.नि. के लिए पर्यटन साहित्य छापेगा और विज्ञापन अभियान भी चलाएगा। भा.प.वि.नि. का मानव संसाधन विभाग उ.प्र.रा.प.वि.नि. के कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास सम्बंधी परामर्श उपलब्ध कराएगा। द प्रतिनिधि23
टिप्पणियाँ