|
राष्ट्र की मंगल-कामनाराष्ट्र सेविका समिति, चांदनी चौक (दिल्ली) द्वारा पहली बार सामूहिक रूप से करवा-चौथ उत्सव गत 25 अक्तूबर को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में मनाया गया। इन्द्रप्रस्थ कालेज की प्राचार्या डा. अरुणा सीतेश ने उत्सव का उद्घाटन किया तथा केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता की। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका श्रीमती आशा शर्मा ने समिति का परिचय दिया। डा. सुषमा गुप्ता ने करवा-चौथ पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि आज के सामाजिक जीवन में जो भारतीय संस्कार अपने परिवार को मिलने चाहिए, वह परिवार की संस्कारित महिला ही दे सकती है। उपस्थित महिलाओं ने पति की दीर्घायु के साथ-साथ पारिवारिक तथा राष्ट्रीय जीवन के उत्थान हेतु यह व्रत करने का निर्णय लिया। द प्रतिनिधि13
टिप्पणियाँ