|
नेपाल में मनाया रक्षाबंधन उत्सवगत श्रावण पूर्णिमा (4 अगस्त) को पूर्वी नेपाल स्थित सुनसरी जिला के मुख्यालय इनरुवा में रक्षाबंधन उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू स्वयंसेवक संघ, नेपाल की इनरुवा नगर समिति द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल अधिराज्य प्रचारक श्री सूबेदार सिंह और विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री दिल बहादुर श्रेष्ठ थे। अतिथियों में स्पतरी जिला संघचालक, सुनहरी जिला संघचालक श्री शंकर दुलाल एवं सह संघचालक श्री जगदीश प्रसाद अटल भी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक श्री तारानाथ पोरव्रेल ने की। वक्ताओं ने हिन्दू जीवन पद्धति को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए वि·श्व में एकमात्र हिन्दू राष्ट्र नेपाल की प्रगति के लिए उच्च मूल्य, मान्यताओं एवं सांगठनिक क्रियाकलापों को कायम रखने पर जोर दिया। अन्त में सामूहिक रक्षाबंधन का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थितजन ने आपस में रक्षा-सूत्र बंधे। ऊपर दिए चित्र में बैठे हुए (बाएं से) श्री जगदीश प्रसाद अटल, सप्तरी जिला संघचालक, श्री दिलबहादुर श्रेष्ठ, श्री शंकर प्रसाद दुलाल, श्री सूबेदार सिंह और श्री तारानाथ पोरव्रेल। — प्रतिनिधि23
टिप्पणियाँ