पंजाब में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिए जाने से पहले तीन खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पटियाला और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने खुफिया सूचना के आधार पर ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
ये तीनों आरोपी 1 अप्रैल, 2025 को पटियाला के बादशाहपुर और 6 अप्रैल 2025 को हरियाणा के अजीमगढ़ में पुलिस चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इनसे दो हैंड ग्रेनेड, एक 30 बोर और एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है।
विदेशी आकाओं के इशारे पर किया था ब्लास्ट
जांच में खुलासा हुआ है कि इन हमलों को विदेशों में बैठे बीकेआई ग्रुप के आतंकी मनु अगवान (ग्रीस) और मनिंदर बिल्ला (मलेशिया) के निर्देश पर अंजाम दिया गया। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देशों पर काम कर रहा था। जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में AAP विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, कभी 5 मिनट में MSP देने का किया था ऐलान
पुलिस थानों पर हमले की थी योजना
उक्त तीनों आतंकियों को विदेशों में बैठे हैंडलरों से वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता मिल रही थी। ऐसे में उक्त तीनों पंजाब में पुलिस थानों पर हमलों की योजना बना रहे थे। तीनों के खिलाफ एसएसओसी मोहाली में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गहनता से जांच कर रही है और राज्य में सक्रिय इनके सहयोगियों के बारे जानकारी हासिल की जा रही है।
टिप्पणियाँ