पंजाब । लगता है कि पाकिस्तान में बैठे तस्कर व आतंकी तत्व अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं, तभी तो सीमा पार से हेरोइन के साथ ड्रोन (Drone Heroin Smuggling Punjab) भी आए हैं जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद कर लिया है। भारतीय सीमा में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही सख्ती के चलते शायद पाकिस्तान बैठे असमाजिक तत्व भारत के भीतर (Cross-border drug trafficking) भी ड्रोन से हथियारों व नशे की सप्लाई शुरू करवाने की जुगत भिड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – पंजाब : पाकिस्तानी जासूस की निशानदेही पर एक और जासूस आरोपित गिरफ्तार
अमृतसर में वीरवार देर रात को सीमा के उस पर से पाकिस्तानी (Pakistani drones in Punjab) तस्करों की ओर से ड्रोन (Pakistan drone drug supply) के जरिए हेरोइन भेजी गई। सीमा पर हलचल होने के तुरंत बाद बीएसएफ के जवान सक्रिय हो गए और ड्रोन को निष्क्रिय (BSF drone interception) कर दिया। सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ की ओर से खेतों से कुल 6 ड्रोन (BSF catches drones Amritsar) और 2 किलो 340 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें – डरता पंजाब : बदमाशों ने मांगी फिरौती, ना देने पर अस्पताल में घुस डाक्टर को गोलियों से भूना
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि वीरवार रात को गांव और धोने कलां और पुल मोरा में कंटीली तारों के पास कुछ ड्रोन जैसी मूवमेंट होती देखी गई। जिसके बाद जवान तुरंत अलर्ट हो गए और कार्रवाई करते हुए ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद शुक्रवार सुबह खेतों में सर्च की गई तो वहां से 6 ड्रोन और हेरोइन बरामद की गई। पुलिस व सीमा सुरक्षा बल आसपास इलाके की गहन जांच कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ