आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में नशे में धुत शौहर नूरे आलम खां ने अपनी बेगम रोशन जहां के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। नूरे आलम खां मुंबई रहता है। चार दिनों पहले ही वह घर आया था। पत्नी से उसका विवाद हुआ था। नशे उसने घटना को अंजाम दिया।
बीच-बचाव पर बेटे को भी मारने दौड़ा
पुलिस ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव निवासी नूरे आलम खां मुंबई में काम करता था। गांव लौटकर पत्नी से नशे की हालत में अक्सर झगड़ा करता था। पत्नी से विवाद के दौरान बड़े बेटे इमरान ने बीच बचाव किया तो नूरे ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया।
इसे भी पढ़ें: वकील जलालुद्दीन ने महिला से कांग्रेस दफ्तर में किया रेप, जबरन रखवाया रोजा, कन्वर्जन का दबाव भी
इमरान डरकर गांव में ही रह रही फूफी के घर भाग गया। रात में वहीं सो गया। नूरे ने अपने छोटे बेटे रेहान को भी मारने के लिए दौड़ाया था। रेहान भागकर घर के बाहर ही छिपकर सो गया था।
नशा उतरने के बाद बच्चों से पूछा-अम्मी कहां है
नूरे ने गुस्से में पत्नी रोशन जहां के पेट में चाकू मार कर हत्या कर दी । जबकि दो और छोटे बच्चे बगल के ही कमरे में सो रहे थे। उनको घटना की भनक तक नहीं लगी। दूसरे दिन छोटे बेटे अयान ने नूरे आलम खां से पूछा कि अम्मी कहां है, नूरे ने कहा कि बगल के कमरे में खत्म हो गई है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि नूरे आलम खां नशे का आदि है। घरेलू विवाद में उसने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने नूरे आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ