लोगों को पैसे का लालच देकर उनका इस्लामिक कन्वर्जन करवाने के मामले में गिरफ्तार किए गए छांगुर उर्फ जलालुद्दीन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शिकंजा कस दिया है। बलरामपुर में स्थित उसकी आलीशान कोठी को प्रशासन ने अवैध करार देते हुए उस पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन ने आरोपी को 7 दिनों का समय दिया है अपना अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील में उसकी ये आलीशान कोठी स्थित है। उसी कोठी पर जिला प्रशासन ने छांगुर की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के नाम से एक नोटिस चस्पा किया है। नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस प्रशासन ने कहा कि मधपुर ग्रामसभा में स्थित गाटा संख्या 337/337 के पूरे रकबा यानी कि 0.0060 पर अवैध तरीके से ये कोठी खड़ी की है। इस मामले को लेकर उतरौला कोतवाली के थाना इंचार्ज अवधेश राज सिंह का कहना है कि एटीएस और उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद आवश्यक एक्शन लिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: झांगुर बाबा जाति के आधार पर लड़कियों को बनाता था निशाना, इस्लामिक कन्वर्जन के लिए देता था मोटी रकम
छांगुर पर है 50,000 का इनाम
गरीब लड़कियों और लोगों का इस्लामिक कन्वर्जन करवाने का गिरोह चला रहे छांगुर को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि वह इस्लामिक कन्वर्जन करने वालों को 8-16 लाख रुपए तक की राशि देता था। हालांकि, जिसका कन्वर्जन जोर जबर्दस्ती करवाया जाता था, उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाता था। उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। छांगुर पर 50,000 रुपए का इनाम रखा गया था।
40 बार कर चुके इस्लामिक देशों की यात्रा
जांच में सामने आया है कि गिरोह के कई सदस्य अब तक 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। इन यात्राओं का खर्च विदेश से होने वाली फंडिंग से उठाया गया। एटीएस को इन आरोपों से जुड़े बैंक खातों में कई संदिग्ध लेनदेन के सबूत मिले हैं, जिनका संतोषजनक जवाब छांगुर बाबा नहीं दे पाया है। एटीएस ने बताया कि इस गिरोह में छांगुर बाबा के अलावा महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, एमेन रिजवी (जो खुद को पत्रकार बताता है), और सगीर शामिल हैं।
गहराई से जांच कर रही एटीएस
अब एटीएस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। विदेश से फंडिंग, संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन, यात्राओं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एटीएस का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ