ये तेलंगाना के विकाराबाद जिले की घटना है। एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली मुस्लिम शिक्षिका स्टूडेंट्स को ब्रेन के बारे में समझाने के लिए स्कूल में गाय का सिर लेकर पहुंच गई। उसने कुछ छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाया। मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी शिक्षिका कासिम बी को जिला प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, विकाराबाद जिले के तांडुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यलाल मंडल में एक सरकारी स्कूल है। नाम है ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल। इसी स्कूल में कासिम बी नाम के मुस्लिम शिक्षिका पढ़ाती है। वो विज्ञान की शिक्षिका है। वह 10वीं की छात्राओं को ब्रेन की संरचना के बारे में पढ़ा रही थी। छात्राओं को थोड़ा और प्रैक्टिकल तरीके से समझाने के लिए अगले (मंगलवार) वह एक गाय का सिर लेकर पहुंचती है। इसी को लेकर बवाल खड़ा हो जाता है। क्योंकि सनातन धर्म में गाय को पूज्य माना जाता है।
छात्राओं की आपत्ति को किया नजरअंदाज
जब शिक्षिका कासिम बी ने छात्राओं को कटा हुआ सिर दिखाया तो कुछ छात्राओं ने इसे गाय का सिर कहा। साथ ही इस पर आपत्ति जताई। लेकिन कासिम बी ने उनकी आपत्ति को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद जब इस मामले की जानकारी कुछ हिन्दू संगठनों और पार्टियों को हुई तो उन्होंने मुस्लिम शिक्षिका की इस हरकत का जमकर विरोध किया।
हुई निलंबित
विरोध के बाद मामले को संभालते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया। DEO ने कहा, “हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है, और जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है और गौ हत्या अधिनियम के तहत प्रारंभिक जांच शुरू की है। हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
क्या कह रहे हिन्दू संगठन
इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों का सवाल है कि जब आधुनिक वक्त में 3D और LED डेमोन्स्ट्रेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो फिर आरोपी शिक्षिका एक गाय का सिर कक्षा में क्यों लाई।
टिप्पणियाँ