रुद्रप्रयाग: केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर हादसे के बाद रोकी गई हेली सर्विसेज को फिर से बहाल कर दिया गया है। उड़ान एजेंसियों को धामी शासन ने कड़ी हिदायत दी है कि उड़ान संबंधी नियमों का पालन करें अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।
उड्डयन प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका मीणा के मुताबिक चारधाम के लिए आज से हेली सेवा का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। उड़ान एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद चारधाम के लिए हेली सेवा पर रोक लगा दी गई थी। हेलीकॉप्टर दुर्घटना वाली कंपनी आर्यन को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर दिए कड़े निर्देश दिए हैं। प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जा रही है।
टिप्पणियाँ