पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं के द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देशभर के लोगों ने सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। अब भारतीय सेना ने देश के नागरिकों के द्वारा सेना के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा के पत्र का संकलन वीडियो रिलीज किया है।
सेना ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सेना ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके शब्दों में गर्व, लचीलापन और वीरता की स्थायी भावना झलकती है, जो कि हम सभी को प्रेरित करती है। सेना हमेशा सम्मान और समर्पण के साथ देश की सेवा में तत्पर है।
A heartfelt compilation of letters from civilians, expressing their unwavering support, deep admiration and gratitude for the Indian Army during Operation Sindoor.
Their words echo pride, resilience and the enduring spirit of heroism that continues to inspire us all.… pic.twitter.com/jKu7vDUJxo
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 15, 2025
7 मई को शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 हिन्दुओं की बेरहमी से हत्या कर दी। उनसे उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए 6-7 मई की रात में ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। दौरान भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर, जैश ए मोहम्मद का बहावलपुर कैंप, मुरीदके और सियालकोट समेत कई जगह आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया।
इस अभियान में पाकिस्तान के 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मरने वालों में जैश-ए-मोहम्मद के नेता अब्दुल रऊफ अजहर और मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य शामिल थे। इसके पाकिस्तान ने अगले दिन तुर्की के ड्रोन और चीन की मिसाइलों के जरिए भारत पर हमला कर दिया, लेकिन भारतीय एय़र डिफेंस ने सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही राख कर दिया। जबाव में भारत ने 9-10 मई को एक बार फिर से पाकिस्तान को उसकी सीमा दिखाते हुए 11 सैन्य ठिकानों, जैसे रावलपिंडी, लाहौर, और कराची में एयर डिफेंस सिस्टम, एयरफील्ड सभी को तबाह कर दिया।
नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद तो पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। उसके डीजीएमओ ने भारत से सीजफायर की गुहार लगानी शुरू कर दी। इसके बाद 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ।
टिप्पणियाँ