उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्नलगंज इलाके में लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। फतेहपुर की रहने वाली ग्यारहवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा को एक मुस्लिम युवक तासुब उर्फ ओवैस बहला-फुसलाकर अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में था। छात्रा के पिता के अनुसार, इलाके का युवक तासुब पिछले कुछ समय से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था और मीठी-मीठी बातें कर उसे अपने जाल में फंसा चुका था। उसने खुद का नाम तासुब बताकर दोस्ती की और धीरे-धीरे लड़की का ब्रेनवॉश कर डाला।
यह भी पढ़ें-
मौलाना हाफिज की गंदी करतूत बेनकाब, कितनी छात्राओं को बनाया हवस का शिकार?
गुरुवार रात लड़की का परिवार सो रहा था। तभी शुक्रवार तड़के युवक, लड़की को घर से भगा कर कानपुर के झकरकटी बस अड्डे ले आया। वहां से दोनों ऑटो में बैठकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, ताकि अहमदाबाद जा सकें। इसी दौरान, ऑटो चालक को दोनों की बातचीत कुछ संदिग्ध लगी। उसे शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है। समझदारी दिखाते हुए उसने तुरंत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी और सीधे ऑटो को कर्नलगंज थाने ले गया। थाने में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में लड़की ने बताया कि युवक ने पहले तो अपना हिंदू नाम बताया और फिर धीरे-धीरे उसे गुमराह कर अपने साथ भागने को तैयार किया। लड़की के पिता ने आशंका जताई है कि शायद नींद की गोलियां खिलाकर पूरे परिवार को सुलाया गया हो, क्योंकि किसी को पता ही नहीं चला कि बेटी कब घर से चली गई। लड़की के पिता ने बताया कि पहले तो बेटी पर जब भी समझाने की कोशिश की जाती, तो वह तासुब का पक्ष लेती और बहस करने लगती थी। परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि बात इतनी गंभीर हो जाएगी।
टिप्पणियाँ