उधम सिंह नगर: काशीपुर की सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को जिला प्रशासन की टीम ने आज तड़के ही ध्वस्त कर दिया। उक्त मजार सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई हुई थी और इसको हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने दो हफ्ते पहले नोटिस जारी किया था।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के क्रम में काशीपुर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध संरचना चिन्हित की गई थी। इस पर सिंचाई विभाग द्वारा 26 मई को नोटिस जारी किया गया था।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह के मुताबिक निझडा मालवा फार्म के समीप अवैध रूप से बनी एक अवैध संरचना को नोटिस अवधि पूर्ण होने के उपरांत हटा दिया गया। इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, इस स्थान को समतल कर दिया गया है यहां किसी भी प्रकार के कोई अवशेष नहीं मिले।
काशीपुर परगना में अभी और भी ऐसे कई अवैध संरचनाएं चिन्हित की गई है जिन्हें नोटिस दे दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अवैध मजारों और अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। स्वयं सीएम धामी कह रहे हैं कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे नहीं करने दिए जाएंगे और राज्य का देव स्वरूप बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ