यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्राज शहर के एक स्कूल में आज (मंगलवार, 10 जून, 2025) भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें एक छात्र समेत अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा कई अन्य लोगों के बुरी तरह से घायल होने की भी खबर है। इतनी सारी हत्याएं करने के बाद हमलावर ने भी आत्महत्या कर ली।
हमलावर बताया जा रहा छात्र
बताया जा रहा है कि हमलावर एक छात्र ही था। पहले उसने स्कूल के दो कक्षाओं में अंधाधुन गोली चलाई और फिर खुद को शौचालय में बंद कर लिया। वहीं से उसका मृत शव बरामद किया गया। हालांकि, हमलावर के द्वारा इस गोलीबारी की वजह क्या थी, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, एक दावा ये भी किया जा रहा है कि संभवत: बुलिंग के कारण छात्र ने इस वारदात को अंजाम दिया हो।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय प्रसारक ओआरएफ समेत ऑस्ट्रियाई स्टेट मीडिया का दावा है कि मरने वालों के अतिरिक्त इस हमले में छात्र और शिक्षकों समेत कई और लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ऑस्ट्रिया की राजधानी में ड्रेयर्सचुएत्जेन्गासे नामक एक सड़क पर एक ऑपरेशन चल रहा था। पुलिस ने इमारत को खाली करवा लिया है और उसकी तलाशी ली जा रही है। बहरहाल पुलिस ने छात्रों को उनके माता-पिता को सौंप दिया है।
इसके अलावा जो लोग बुरी तरह से घायल हैं, उन सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रिया में ये गोलीबारी 20 जून 2015 को ग्राज में ही हुई गोलीबारी की वर्षगांठ से 10 दिन पहले हुई है। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ