अयोध्या । प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन विभिन्न अधिवास हुए तथा उत्सव विग्रहों का परिसर भ्रमण कराया गया। आज यज्ञमंडप के अलावा प्राण प्रतिष्ठा वाले स्थानों पर भी पूजन हुआ। प्रातः साढ़े छह बजे से यज्ञमंडप में दो घंटे तक आह्वानित देवताओं का पूजन किया गया।
अन्नाधिवास 9.00 से 9.30 तक संपन्न हुआ। यज्ञमंडप में हवन 9.35 से 10.35 तक चला देवस्नपन व प्रासादस्नपन (देवविग्रहों का स्नान व तत्संबंधित प्रासाद का पवित्रीकरण) 10.40 12.40 तक हुआ। दोपहर दो बजे से तीन बजे तक उत्सव विग्रहों ने परिसर भ्रमण किया। तीन से साढ़े चार बजे तक शय्या निवास कराया गया। साढ़े चार बजे से पांच बजे तक प्रासाद वास्तु पूजन हुआ। बाद में यज्ञशाला में हवन आरती 5.45 से 6.45 तक हुई।
अन्नाधिवास, घृताधिवास, जलाधिवास,पुष्पा निवास, शर्कराधिवास, शय्या धिवास सभी क्रम से सम्पन्न कराए गए।
pran pratishtha day two adhivas havan devsnapan utsav
टिप्पणियाँ