पंजाब में कानून व्यवस्था का पूरी तरह दिवाला निकलता जा रहा है, इसकी ताजा उदाहरण है कि बीती रात नंगल के पास तीन गुण्डों ने हिमाचल प्रदेश से वृंदावन जा रही बस पर पथराव कर दिया। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई और ड्राईवर के बस रोकने के बाद हमलावर मोटरसाईकिल से फरार हो गए। ज्ञात रहे कि मार्च महीने में हिमाचल प्रदेश में पंजाब के वाहनों से दुर्दांत आतंकवादी भिण्डरांवाले के पोस्टर झण्डे उतारने के बाद दोनों राज्यों में टकराव वाली स्थिति पैदा हो गई थी और वर्तमान घटना को उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
वर्तमान घटना पंजाब के नंगल की है। बुधवार रात नंगल-आंनदपुर साहिब हाईवे पर स्थित भनुपली के पास कुछ शरारती तत्वों ने हिमचाल प्रदेश के कांगड़ा के चामुंडा से उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन जा रही हिमाचल रोडवेज की बस पर पथराव कर दिया। बस में सवार सभी लोग वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब यह घटना हुई तो बस सवारियों से भरी हुई थी। जैसे ही बस पर पथराव हुआ तो बस में सवार लोग सहम गए।
घटना के बाद लोगों में भय और दहशत का माहौल था। बस में सवार युवक अविनाश ठाकुर ने बताया कि वह भी बस में सफर कर रहा था। वह बस की फ्रंट सीट पर बैठा था। बुधवार रात करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से बीच में बैठे युवक ने बस पर अचानक पथराव कर दिया, जिससे बस का फ्रंट शीशा टूट गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बस के फ्रंट शीशे टूटे हुए हैं और पत्थर बस के अंदर हैं। अविनाश ठाकुर ने बताया कि इस वारदात के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल था। जब तब बस चालक ने बस रोकी तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर बाइक भगाकर फरार हो गए। इसकी जानकारी एचआरटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी को फोन पर देने के बाद बस रात को ही वृंदावन के लिए रवाना हो गई।
बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को मोहाली के खरड़ में एचआरटीसी की बस पर हमला हुआ था। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) पर कार सवार दो आरोपियों ने डंडों से हमला कर तोडफ़ोड़ की थी। यह बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। रोडवेज की बस चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी से चली थी।
बस ने अभी लगभग 10 किमी. का सफर भी तय नहीं किया था कि खरड़ के पास बदमाशों ने बस पर हमला कर दिया था। हमले के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इसी तरह होशियारपुर व अमृतसर में भी कट्टरवादियों ने हिमाचल प्रदेश की बसों में तोडफ़ोड़ की थी और वहां की सरकार को कुछ समय के लिए पंजाब में बस सेवा स्थगित करनी पड़ी थी।
टिप्पणियाँ