मध्य भारत प्रांत में भोपाल, मुरैना, श्योपुर, भिंड, लहार, दतिया, ग्वालियर, डबरा, शिवपुरी, पिछोर, अशोकनगर, राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, बुदनी, विदिशा, रायसेन, गंजबसौदा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, पिपरिया, मुल्ताई सहित विभिन्न स्थानों पर मातृशक्ति ने ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारत भक्ति यात्रा निकालकर सेना का धन्यवाद किया। इस यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में मातृशक्ति और प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।
भारत भक्ति यात्रा के माध्यम से देश की मातृशक्ति ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि भारत का वर्तमान नेतृत्व सशक्त हाथों में है एवं हम सब नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली हैं। ऑपरेशन सिंदूर केवल कार्रवाई मात्र नहीं, अपितु पहलगाम हमले में अपना सुहाग खोने वाली मातृशक्ति का बदला है। पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शहीद बंधुओं को यात्रा के माध्यम से नमन किया गया।
भोपाल में मातृशक्ति ने डीबी मॉल के सामने से शौर्य स्मारक तक यात्रा निकालकर सेना का आभार कर भारत माता की आरती की एवं सैनिक परिवारों की मातृशक्ति को सम्मानित किया। मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश-दुनिया ने भारत की शक्ति को देखा।
ग्वालियर, मुरैना, भिंड एवं दतिया में ‘सेना के साम्मान में-नारी शक्ति मैदान में’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों के साथ मातृशक्ति ने यात्रा निकालकर सेना का अभिनंदन किया। शिवपुरी में ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में नन्हे-नन्हें बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी एवं ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा निकालकर भारत माता की आरती की।
टिप्पणियाँ