शरणार्थियों की समस्या से जूझ रहे यूरोपीय देश जर्मनी में ‘लोन वुल्फ अटैक’ हुआ है, जिसमें 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। ये घटना जर्मनी के हैंम्बर्ग शहर की है, जहां रेलवे स्टेशन पर जब भीड़ भाड़ काफी ज्यादा थी तो एक महिला ने अचानक से लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।
क्या है पूरा मामला
द गॉर्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ये वारदात हैम्बर्ग के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुई। पुलिस के अनुसार, देश के दूसरे बड़े शहर में वो एक अभियान कर रहे थे, उसी दौरान 39 वर्षीय महिला ने इस कृत्य को अंजाम दिया। हैम्बर्ग की फायर ब्रिगेड सर्विस मे बताया कि घायल हुए कुल 17 लोगों में से 4 को जानलेवा चोटे आई हैं। इसके अलावा 6 लोगों को भी गंभीर चोटें लगी हैं, जबकि बाकी को हल्की ही चोट लगी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर इस हमले के पीछे कोई राजनीतिक मकसद तो नहीं दिख रहा है।
इस बात का दावा स्थानीय पुलिस की प्रवक्ता फ्लोरियन एंबेसथ ने किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस सिद्धान्त को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं कि क्या संदिग्ध महिला की मानसिक स्थिति ठीक है अथवा नहीं। इस बीच जर्मन रेल ऑपरेटर डयचे बान का सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम लोगों ने फिलहाल हैम्बर्ग स्टेशन के चार प्लेटफॉर्मों को सील कर दिया है। इससे पहले बीते रविवार को उत्तर पश्चिमी जर्मनी के शहर बीलेफेल्ड में एक बार में चाकू से हमला किया गया था, जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हुए थे।
हाल के दिनों में जर्मंनी में चरमपंथ तेजी से बढ़ा है। अक्सर ऐसी घटनाओं में जिहादियों की संलिप्तता की बातें ही सामने आई हैं।
टिप्पणियाँ