एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार के बाद आज भी केंद्रीय एजेंसी ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर राव के ठिकानों, उनके शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी की है। इसके बाद अब मंत्री जी के तेवर थोड़े नरम पड़ गए हैं। अब वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, परिणाम अब चाहे जो भी हो, हम जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कल कल ईडी अधिकारियों ने हमारे संस्थानों – सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तुमकुर में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, बेगुर में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और सिद्धार्थ एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन का दौरा किया। उन्होंने हमारे अकाउंट सेक्सन से पूछताछ की है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं देश के कानून में विश्वास और आस्था रखता हूं। हालांकि, रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में उन्होंने चुप्पी साध ली है।
आज भी हुई है छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार दूसरे दिन उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। आरोप है कि गृह मंत्री राव के खातों से कथित तौर पर फर्जी वित्तीय लेनदेन किए गए थे। इसी मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: बुरे फंसे कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर, गोल्ड तस्करी के मामले में ED ने कई ठिकानों पर मारे छापे
क्या है पूरा मामला
कुछ माह पहले ही सोना तस्करी के मामले में रान्या राव समेत कई आरोपियों के खिलाफ सीबीआई और डीआरआई की शिकायत पर पीएमएलए एक्ट के तहत ईडी ने केस दर्ज किया था। इसी मामले में एक दिन पहले गृहमंत्री राव के शैक्षणिक संस्थानों समेत कुल मिलाकर 16 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। हावाला ऑपरेटरों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
जी परमेश्वर राम के शैक्षणिक ट्रस्ट पर राव के क्रेडिट कार्ड का 40 लाख रुपए के बिल के भुगतान का आरोप है। दावा किया जा रहा है ये उसने किसी प्रभावशाली व्यक्ति के कहने पर किया है। खास बात ये है कि एजेंसी को इसके भुगतान के लिए वेरिफिकेशन के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।
टिप्पणियाँ