मिर्जापुर जनपद से एक बार फिर कन्वर्जन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के निन्नवार उत्तर गांव निवासी इरफान ने हिंदू युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया। बहला–फुसलाकर उससे बाहर मिलता था। धीरे–धीरे इरफान युवती पर इस्लामिक कन्वर्जन का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता ने इरफान के बारे में अपने पिता को बताया। विंध्याचल थाने में 16 मई 2025 को पिता ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इरफान ने उनकी बेटी का कन्वर्जन कराने का दबाव बनाया। जिसकी वजह से बेटी मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार और टीम ने मिलकर इरफान को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई करते हुए इरफान को जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ