भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाते हुए आज सुबह (18 मई, 2025) आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से अपना 101वां सैटेलाइट EOS-09 (अर्थ ऑब्जर्वेटरी सैटेलाइट) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये रॉकेट की लॉन्चिंग PSLV-C61 रॉकेट के जरिए किया गया। पीएसएलवी रॉकेट EOS-09 (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-09) को SSPO कक्षा में ले जाएगा। उल्लेखनीय है कि EOS-09, EOS-04 का ही एक अगला सेटेलाइट है। यह पीएसएलवी की 63वीं उड़ान रही। जबकि पीएसएलवी PSLV-XL कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करते हुए 27वीं उड़ान रही।
आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में होगा महत्वपूर्ण
EOS-09 को वैज्ञानिकों ने आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए EOS-09 बहुत ही अहम रोल निभाने वाला है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेटेलाइट की ताकत देखी जा चुकी है। इसके अलावा घुसपैठ और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों का भी पता लगाने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
EOS-09 की खासियत
गौरतलब है कि EOS-09 सेटेलाइट की ऊंचाई 44.5 मीटर है। 321 टन वजनी इस सेटेलाइट का निर्माण 4 फेज में किया गया है। ये सेटेलाइट EOS-09 को सन सिंक्रोनस पोलर आर्बिट में स्थापित करेगा। बहरहाल, इसकी उम्र की बात करें तो मिशन की उम्र 5 साल होगी। EOS-09 सेटेलाइट सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार तकनीक से लैस एक एडवांस्ड ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जो कि हर मौसम में रात-दिन पृथ्वी की सतहों की हाई रिजॉल्युशन वाली तस्वीरों को कैच कर सकता है।
टिप्पणियाँ