बांग्लादेश में कट्टरपंथी सोच के बढ़ने के संकेत एक बार फिर सामने आए हैं। बांग्लादेश के एक इस्लामी मौलवी मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी का एक भड़काऊ वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कोलकाता पर आत्मघाती हमले की धमकी देते दिख रहे हैं। फारूकी ने कहा कि अगर बांग्लादेश की सेना उन्हें आदेश दे तो वह कोलकाता पर कब्जा करने के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि आत्मघाती हमलावर भेजेंगे। उनका कहना था – “जब आत्मघाती हमलावर बेहतर काम कर सकते हैं, तो विमानों की जरूरत ही क्या है?” यह बयान 8 मार्च को जारी एक 11 मिनट के वीडियो का हिस्सा है, जिसे यूट्यूब चैनल हसन मीडिया ने अपलोड किया था। इस वीडियो की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे बांग्लादेश के कई हिंदू संगठनों ने साझा किया है।
वीडियो में फारूकी ने तालिबान की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका और रूस जैसी बड़ी ताकतों को आत्मघाती हमलों से हराया। उन्होंने यह भी कहा कि – “अगर मुझे इजाजत मिले तो मैं कोलकाता में आत्मघाती हमलावर भेजूंगा। पहले मरो, फिर मारो – यही रणनीति सबसे कारगर है।” इसके बाद मौलाना फारूकी ने कहा, ‘मैंने एक और आयत सीखी है- पहले खुद मर जाओ, फिर काफिरों को मारो। उन्होंने यह दावा किया कि तालिबान लड़ाके बम बांधकर बाइक से अमेरिकी सैन्य शिविरों में घुस गए और वहां बड़े धमाके कर 300 सैनिकों को मार डाला। फारूकी ने अपने भाषण में हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक और नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि उन्हें गंदगी जैसी चीजें पसंद हैं और वे बहुत कमजोर होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खून देखकर वे डर जाते हैं।
यह वीडियो अब तक यूट्यूब पर 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। यूट्यूब एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म लेनोस्ट्यूब के अनुसार, इस वीडियो को हर दिन औसतन करीब 2,000 बार देखा गया है और इस पर सैकड़ों कमेंट्स आए हैं। इस बयान के बाद भारत और बांग्लादेश में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। मौलवी फारूकी के इस तरह के जहरीले बयान ने क्षेत्रीय शांति और सौहार्द को खतरे में डालने का काम किया है।
टिप्पणियाँ