ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें शोपियां में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक आतंकी अभी भी हो सकता है। कहा जा रहा है कि मारे गए आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ की शुरुआत कुलगाम से हुई, जो कि शोपियां सेक्टर के जंगल में बाद में शिफ्ट हो गई। बीते दो घंटे से सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान आतंकियों के साथ उलझे हुए हैं।
इस घटना की पुष्टि करते हुए भारतीय सेना ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि “13 मई 2025 को, राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र शोकल केलर में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में, भारतीय सेना ने एक तलाशी और नष्ट अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन जारी है।”
पीएम मोदी बोल चुके हैं-अपनी शर्तों पर देंगे जवाब
गौरतलब है कि सोमवार को देश के नाम अपने संबोधन में आतंकवाद और उसके पनागारों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर दोबारा भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि हम हर उस जगह कड़ा प्रहार करेंगे, जहां से भी आतंकवाद की जड़ें जुड़ी होंगी। पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने एक बार फिर पाकिस्तान का घिनौना चेहरा देखा, जब पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी मारे गए आतंकवादियों को अंतिम विदाई देने आए थे। यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद का मजबूत सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।
टिप्पणियाँ