भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया है। दरअसल, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में भारतीय न्यूज चैनल के एक वीडियो के छोटे से हिस्से का इस्तेमाल करके दावा किया कि उन्होंने हमले में भारतीय एयरफील्ड को नष्ट कर दिया है। उन्होंने इस वीडियो क्लिप को भारतीय एयरफील्ड के नष्ट होने के सबूत के तौर पर पेश किया, जबकि वीडियो की वास्तविकता इसके उलट है। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने कहा, “हम आपको एक और क्लिप दिखाएंगे जो असली कहानी बताएगी।” हालांकि, उन्होंने 41 सेकंड के वीडियो में से सिर्फ 5 सेकंड का एडिट हिस्सा ही दिखाया, जिसमें से असली जानकारी हटा दी गई।
भारत के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक यूनिट के अनुसार इस वीडियो को गलत तरीके से संपादित किया गया है। पीआईबी ने सोमवार (12 मई) को एक आधिकारिक बयान में कहा, “पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में आजतक न्यूज चैनल के एक पूरे वीडियो क्लिप के एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल करके दावा किया कि भारतीय एयरफील्ड को नष्ट कर दिया गया है। इस फर्जी फुटेज को सबूत के तौर पर पेश कर पाकिस्तान अपने ही लोगों को गुमराह कर रहा है, जबकि न्यूज चैनल पूरे वीडियो में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरफील्ड को नष्ट करने के बारे में बात कर रहा है।”
In its media briefing, the DG ISPR of Pakistan used a small part of a full video clip of Aaj Tak News Channel to claim Indian airfield has been destroyed.
This is an attempt by #Pakistan to mislead its own people by producing doctored footage as evidence.
The actual story in… pic.twitter.com/Bm2mKd12IO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 12, 2025
पाकिस्तान ने पहले भी सही तथ्यों को छिपाया
इससे पहले भी पाकिस्तान ने सही तथ्यों को छिपाकर कई फर्जी वीडियो शेयर किए हैं। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। पीआईबी के फैक्ट चेक में बताया गया कि बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से काम कर रहा है। इसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
टिप्पणियाँ