सैन्य टकराव में हार का सामना करने के बाद अब पाकिस्तानी शैतान भारत पर साइबर हमले की योजना बना रहा है। पंजाब पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे डांस ऑफ द हिलेरी नामक वायरस से सावधान रहें। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह वायरस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम ऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्रसारित हो रहा है। डांस ऑफ द हिलेरी को लेकर साइबर सैल ने अलर्ट जारी किया है। डांस ऑफ द हिलेरी का मतलब किसी डांस से नहीं है। यह वायरस वीडियो या दस्तावेजों के रूप में लोगों के मोबाइल फोन में प्रवेश कर सकता है। जैसे ही वीडियो या डाक्यूमेंट को ओपन किया जाता है, तो यह यूजर्स की पर्सनल और बैंकिंग डिटेल चुरा लेता है।
डांस ऑफ द हिलेरी एक खतरनाक वायरस है। इसे न सिर्फ पर्सनल इंफार्मेशन चुराने के लिए बनाया गया है, यह आपकी डिवाइस को भी नुकसान पहुंचा सकता है। डांस ऑफ द हिलेरी वायरस लोगों को धोखा देता है, क्योंकि जो वीडियो और डाक्यूमेंट फाइल व्हाट्सऐप पर आती है, उसे देखकर कोई यकीन नहीं करता कि वायरस हो सकता है। अगर यूजर वीडियो या डाक्यूमेंट को ओपन करता है, तो वायरस फोन के बैकग्राउंड में रन होकर इंस्टाल होने लग जाता है। इससे हैकर्स को आपके फोन पर कंट्रोल मिल सकता है। यह इसलिए भी चिंता की बात है कि आपको पता भी नहीं चलेगा और फोन में मैलवेयर घुस जाएगा।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि किसी अज्ञात स्रोत से आई हुई फाइल को न खोलें। इसके अलावा कई लोगों के व्हाट्सएप में मीडिया फाइलें ऑटो डाउनलोड हो जाती हैं, उस फीचर को बंद कर दें। किसी भी ऐसे व्हाट्सएप या फेसबुक अकाउंट पर क्लिक न करें जिसे आप नहीं जानते। हमेशा अपनी डिवाइस के पासवर्ड को मजबूत रखें। जिस फाइल के आखिर में ईएक्सई हो, वह संदिग्ध हो सकती है। ऐसी फाइल में छिपा मैलवेयर आपके फोन में दाखिल होने के बाद जानकारी तो चुराएगा ही, डिवाइस को क्रैश कर सकता हैआप ऐसे मामलों के बारे में हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सतर्कता बनाए रखें।
टिप्पणियाँ