भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें साझा की जा रही हैं। देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया कि दिल्ली में मुस्लिमों ने आगजनी की है, जबकि हकीकत यह है कि जिस वीडियो के जरिए इस दावे को फैलाया जा रहा था, वह फर्जी निकला। मुस्तफा चौधरी फेन अकाउंट ने एक्स पर आगजनी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “भारतीय मुस्लिमों ने दिल्ली में आग लगाना शुरू कर दिया है। भारत को नष्ट करने का समय आ गया है।” पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर को फर्जी बताया है।
पीआईबी ने शुक्रवार (9 मई) को एक्स पर जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फर्जी दावा किया जा रहा है कि भारतीय मुस्लिमों ने दिल्ली में आगजनी शुरू कर दी है। वास्तव में यह वीडियो 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित ‘दिल्ली हाट बाजार’ में लगी भीषण आग का है। यह एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना है। कृपया केवल सरकारी एवं आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि भारतीय मुसलमानों ने दिल्ली में आगजनी शुरू कर दी है।#PIBFactCheck
✅ यह वीडियो वास्तव में 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित दिल्ली हाट बाजार में लगी भीषण आग का है।
🔴 यह एक सुनियोजित दुष्प्रचार… pic.twitter.com/jxxrzbRCjj
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
इसी तरह सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है। पीआईबी ने वीडियो की जांच कर पाकिस्तान का भंडाफोड़ किया। जांच में पाया गया कि शेयर किया गया वीडियो साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का था।
टिप्पणियाँ