प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय तैयारियों और मंत्रालयों के बीच समन्वय की समीक्षा के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मंत्रालयों और एजेंसियों के बीच सुचारु रूप से समन्वय रहे। पीआईबी ने इस संबंध में जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री ने वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालयों की योजना और तैयारी की समीक्षा की। सचिवों को अपने-अपने मंत्रालय के कार्यों की व्यापक समीक्षा करने तथा जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तत्परता, आपातकालीन प्रतिक्रिया और आंतरिक संचार प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सचिवों ने अपनी योजना का विवरण दिया। मंत्रालय सभी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना, गलत सूचना और फर्जी खबरों से निपटने के प्रयास और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है। मंत्रालयों को राज्य प्राधिकरणों और जमीनी स्तर की संस्थाओं के साथ समन्वय बनाए रखने की भी सलाह दी गई।
बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा रक्षा, गृह, विदेश, सूचना एवं प्रसारण, विद्युत, स्वास्थ्य और दूरसंचार सहित प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने देश के संवेदनशील दौर से गुज़रने के दौरान निरंतर सतर्कता, संस्थाओं के बीच तालमेल और स्पष्ट संचार की अपील की। उन्होंने फिर से यह कहा कि राष्ट्रीय और नागरिक सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान और पीओजेके में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह सीमा पर फायरिंग कर भारतीय सेना को उकसा रहा है।
टिप्पणियाँ