जब भी कहीं संकट होता है तो भारत वसुधैव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ करते हुए हमेशा मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाता है। इसी क्रम में एक बार फिर से भारत सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसके तहत सिकिल सेल और थैलेसीमिया से पीड़ित नेपाल को भारत ने 2 मिलियन डॉलर मूल्य की दवाइयों और टीकों की सहायता भेजी है।
सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि #NeighbourhoodFirst पॉलिसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए भारत ने नेपाल के अनुरोध पर थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग से पीड़ितों के लिए 3 मिलियन डॉलर मूल्य की दवाओं औऱ टीकों को की सहायता भेजी है।
Reaffirming 🇮🇳's commitment to #NeighbourhoodFirst Policy.
🇮🇳 sends assistance consisting of medicines and vaccines for patients with Thalassemia and Sickle Cell Disease worth $2 million, responding to a request from Nepal.
The 1st tranche of 17,030 vials of Vaccines for… pic.twitter.com/KEEmFT6pia
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 25, 2025
इसके तहत पहली खेप में टीकाकरण के लिए टीकों की 17,030 शीशियों को भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि भारत हर मौके पर पड़ोसी देश नेपाल की मदद करता आया है। कोरोना के दौरान भी भारत सरकार ने नेपाल को ऑपरेशन मैत्री के तहत भी कोरोना की वैक्सीन भेजा था। नेपाल में आए भीषण भूकंप के दौरान भी उसने उसकी मदद की थी।
टिप्पणियाँ