लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सोमवार को राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए पूछा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं। उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 10 दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की ओर से स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि हम केवल यह जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी भारत के नागरिक हैं या नहीं?
बता दें कि खंडपीठ में यह सुनवाई एक जनहित याचिका पर हो रही है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठने से उनकी संसद सदस्यता प्रभावित हो सकती है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। कांग्रेस का कहना है कि यह विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी।
टिप्पणियाँ