फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के ‘ब्राम्हणों पर पेशाब करूंगा’ वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। कश्यप को हर कोई उन्हीं की भाषा में जबाव दे रहा है। इसी क्रम में शायर मनोज मुंतशिर ने भी पलटवार किया है। उन्होंने अनुराग कश्यप को नसीहत दी कि अगर जानकारी कम है तो शब्दों पर नियंत्रण रखो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राम्हणों की इंच भर लेगेसी को दूषित कर पाओ।
एक वीडियो के जरिए मनोज मुंतशिर ने कहा कि अब जब तुमने अपनी इच्छा जाहिर कर ही दी है तो मैं तुम्हारे घर कुछ तस्वीरें भेजना चाहता हूं। तुम तय कर लो कि किस-किस ब्राह्मण पर तुम अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना चाहते हो। आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर आजाद, पेशवा बाजीराव भल्लाड़, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदिगुरू शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेई, तात्या टोपे, राजगुरू, रामधारी सिंह दिनकर,कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, पंडित भीमसेन जोशी, संगीत सम्राट तानसेन, लता मंगेशकर, महाकवि कालिदास, गोस्वामी तुलसीदास। शायर ने कश्यप को कहा कि तुम्हारे जैसे नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राम्हणों की गौरवशाली परंपरा कभी खत्म नहीं होगी।
#AnuragKashyap को मेरी खुली चेतावनी!#Brahmin #BrahminGenes #Hindu #ManojMuntashir #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/4rlJarPdlI
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) April 19, 2025
दी चुनौती
मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को चुनौती दी कि मैं तुम्हें खुली चुनौती देता हूं कि जो भी नाम मैंने गिनाए हैं, उनमें से एक बता दो तस्वीर मैं भेज दूंगा। लेकिन, अगर गुर्दे में इतना दम नहीं है कि कोई एक नाम गिना पाओ तो किसी ने कहा था कि रहने के लिए वैसे तो दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो। शायर ने ब्राम्हणों को भारत का मस्तक करार दिया और कहा कि इस मस्तक पर चमकते तिलक पर केवल ब्राम्हणों को ही नहीं चारों वर्णों को अभिमान है।
शायर ने कहा कि अनुराग कश्यप तुम्हारी इस घृणित सोच को ब्राह्मण तो शायद क्षमा भी कर दें, लेकिन हिन्दू समाज तुम जैसे देश को तोड़ने की कोशिश करने वाले वामपंथियों को कभी क्षमा नहीं करेगा। मनोज मुंतशिर ने कहा कि कश्यप तुम बीमार हो, ईश्वर तुम्हें आरोग्य प्रदान करें। अगर आवश्यकता हुई तो 108 ब्राह्मण तुम्हारे लिए हवन करेंगे।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि महाराष्ट्र में चल रहे फुले विवाद के बीच अनुराग कश्यप ने अपनी ओछी सोच को प्रदर्शित करते हुए ब्राम्हणों के ऊपर मूत्र त्याग करने की बात कही थी। इसी के बाद सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों के जरिए लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। इसी मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
टिप्पणियाँ