भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां इस्लामिक उन्मादियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसे नग्न कर बेल्ट और चप्पल से बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने वीडियो जारी कर बताया कि मुस्लिम युवकों ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना में पीड़ित को एमपी नगर से अगवा कर कोकता क्षेत्र ले जाया गया। वहां अरबाज शेख, शानू कोकता, अल्ताफ बांडीया और अन्य बदमाशों ने तीन घंटे तक उसकी पिटाई की। वीडियो में पीड़ित रोते हुए रहम की भीख मांगता दिख रहा है, लेकिन बदमाश उसे बेल्ट और चप्पल से मारते रहे। बदमाशों ने उससे जबरन “अरबाज भाई हमारे बाप हैं” बुलवाया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने शरीक नामक व्यक्ति को वीडियो कॉल पर मारपीट दिखाई, जिसने और पिटाई करने को कहा।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने धमकी दी कि शिकायत करने पर वीडियो वायरल करेंगे, फिर भी उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसने कहा, “अगर मुझे कुछ हुआ तो अरबाज शेख, अल्ताफ बांडीया और शरीक मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।” पीड़ित ने गौतम नगर थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। केस डायरी अब एमपी नगर थाने को भेजी गई है, जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
टिप्पणियाँ