उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बुर्का पहने एक मुस्लिम युवती और उसके साथ हिंदू युवक दिखाई दे रहा है। दोनों को एक साथ देखकर कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने दोनों के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की। बदमाशों को जबरन मुस्लिम महिला का बुर्का खींचकर उसका वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वह उनसे बचने की कोशिश कर रही है। वीडियो में इसे पकड़ो, मार इसके दो तीन, ये सब आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं।
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी नाम के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें सभी घायल अवस्था में लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार (12 अप्रैल) की है। खालापार क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत है और किश्त वसूली का काम करती है। बताया जा रहा है कि युवती हिंदू युवक के साथ बाइक पर बैठकर किश्त लेने के लिए सुजड़ू गांव जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में भीड़ ने युवती-युवक को रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान सभी लोगों ने उनके साथ गाली गलौज, जातिगत, धार्मिक टिप्पणी की और हाथापाई भी की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने युवक-युवती को भीड़ से बचाया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर बीएनएस 2023 की धारा 115(2),352,191(2) और 74 में केस दर्ज कर सभी आरोपियों को सोमवार (14 अप्रैल) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं वायरल वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स आक्रोशित हैं, उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दीपक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “ये मुजफ्फरनगर है या तालिबान? एक मुस्लिम लड़की को बीच बाजार में जिहादी शैतान नोंचते रहे, क्योंकि उसने हिन्दू लड़के से बात कर ली थी। बीच बाजार दरिंदे लड़की व लड़के से हैवानियत करते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। इन दरिंदो की बाजार में दुकाने हैं जहां से कई हिन्दू सामान लेते हैं।”
टिप्पणियाँ