देहरादून। सरकारी जमीनों पर अवैध मदरसे, अवैध मजारें बना दी जा रही हैं और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा रहता है। उधम सिंह नगर जिले में ऐसा ही एक मामला सामना आया है, जहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध मदरसा बना दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मदरसा अल्जामिआबूल हुसैनिया ग्राम कुरैया तहसील रुद्रपुर में बनाया गया है और हाल के महीनों में इसमें कमरे बनाकर रंगाई-पुताई कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के बाद गृह विभाग के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने इस बारे में जांच पड़ताल की है और इसके बाद उक्त अवैध मदरसे को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि उक्त अवैध मदरसे का रजिस्ट्रेशन नहीं है और यहां पढ़ने वाले बच्चे भी उत्तराखंड से बाहर के हैं। बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार किन किन लोगों के संरक्षण में उक्त सरकारी जमीन कब्जाई गई और यहां अवैध मदरसा खोल दिया गया।
खबर है कि जिला प्रशासन ने उक्त अवैध मदरसा के संचालकों को नोटिस देते हुए उनकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। उक्त भूमि राजस्व विभाग की है और बेशकीमती है।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर कहा है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे खाली कराए जा रहे है। चाहे अवैध मदरसे हो अवैध मजारे हो सरकार अतिक्रमण मुक्त कराने का काम कर रही है और ये अभियान रुकने वाला नहीं है।
टिप्पणियाँ