यूरोपीय देश नीदरलैंड से चाकूबाजी की घटना प्रकाश में आई है, जहां एक संदिग्ध हमलावर ने चाकू से हमला करके पांच लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। हमलावर लगातार लोगों पर हमले कर रहा था, उसी दौरान एक व्यक्ति उससे भिड़ गया और आखिर में उसे जमीन पर पटक दिया और पुलिस के आने तक उसे पकड़े रखा।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना देश के शॉपिंग जिले की बताई जा रही है। घटना गुरुवार की दोपहर की है, जब शॉपिंग शहर में लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त थे, उसी दौरान अचानक से डैम स्क्वैयर पर चाकू से हमले शुरू कर दिए गए। काफी देर के बाद एक राहगीर ने हमलावर को काबू किया। इस हमले में अमेरिका के दो नागरिक भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनमें से एक 69 वर्षीय पुरुष और 67 वर्षीय महिला है। 73 वर्षीय एक बैल्जियम की महिला, पोलैंड का 26 वर्षीय व्यक्ति और एम्सटर्डम की 19 वर्षीय युवती इस हमले में घायल हुए हैं।
एम्सटर्डम की मेयर ने जताई संवेदना
इस घटना पर घायलों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए एम्सटर्डम की मेयर फेमके हेल्सेमा ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही कहा कि पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले में आगे की जानकारी मिलेगी। बहरहाल, सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने अमेरिकी नागरिकों के घायल होने की घटना को लेकर कहा कि विदेशों में हमारे नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कोई भी प्राथमिकता नहीं हो सकती। हम गोपनीयता और अन्य कारणों से इस मामले पर कोई और टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन एम्सटर्डम चाकूबाजी की घटना पर हमारी बारीकी से नजर बनी हुई है।
This guy stopped the knifeman in Amsterdam before the police arrived. Europe desperately needs more guys like him. A true hero. pic.twitter.com/JQITVuF7Ke
— RadioGenoa (@RadioGenoa) March 27, 2025
रेडियो जेनोआ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक हमलावर की पीठक पर बैठा हुआ। एक्स हैंडल ने कहा कि यूरोप को इस जैसे और जांबाज युवकों की आवश्यकता है। ये रियल हीरो है।
टिप्पणियाँ