सनातन तीर्थ माता वैष्णो देवी के मंदिर में हथियार लेकर घुसने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को अंजाम ज्योति गुप्ता नाम की एक महिला ने दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके हथियार को भी जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 14-15 मार्च 2025 की रात में एक महिला अपने साथ पिस्टल लिए सारी सुरक्षा घेरों को चकमा देते हुए मां वैष्णो देवी के मंदिर के अंदर घुस गई। लेकिन, आखिरकार वो पकड़ में आ गई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम ज्योति गुप्ता है और वो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। उल्लेखनीय है कि मंदिर जैसे पवित्र और संवेदनशील स्थल पर सुरक्षा जांच बेहद कड़ी होती है।
इस घटना को लेकर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के SSP परमिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई तो पाया गया कि महिला अपने साथ जिस पिस्टल को लेकर चल रही थी,उसका लायसेंस पहले ही एक्सपायर हो चुका है। इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन भवन में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षा के मुद्दे पर कई सवाल खड़ा हो गया है। बहरहाल, जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुरुआती जांच में ये कन्फर्म किया है कि आरोपी महिला झूठ बोल रही है और वो दिल्ली पुलिस में काम नहीं करती है।
मंदिर में हथियार ले जाना अपराध
गौरतलब है किसी भी मंदिर में हथियार ले जाना अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं अगर वैष्णो माता मंदिर की बात करें तो सुरक्षा की दृष्टि से यह पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। इस पर आतंकी हमले का साया मंडराता रहता है। ऐसे में वहां तो हथियार ले जाना गंभीर अपराध है।
टिप्पणियाँ