नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर पाकिस्तान में होने वाली आतंकी गतिविधियों के लिए भारत पर दोष मढ़ने के रवैए पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। भारत का कहना है कि अपनी आंतरिक समस्याओं और असफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने की बजाय पड़ोसी देश को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और असफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए।
ट्रेन हाईजैक पर क्या कहा था पाकिस्तान ने
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने हाल ही में वहां ट्रेन हाईजैक की घटना पर कहा था कि आतंकी अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान ने बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की गतिविधि के लिए अतीत में भारत को दोषी ठहराने की अपनी नीति बदल दी है तो उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आरोप आज भी कायम हैं। भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल है।
(इनपुट हिंदुस्थान समाचार एजेंसी)
टिप्पणियाँ