उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मानवता को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां गेहूं के खेत में सूटकेस के अंदर युवती की लाश मिली है। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
क्या पूरा मामला
बुलंदशहर की सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के भाऊखेड़ा गांव के पास रविवार, 9 मार्च 2025 को गेहूं के खेत में एक सूटकेस मिला, जिसमें एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। सबसे पहले एक ग्रामीण ने इस सूटकेश को देखा। काले रंग के सूटकेश को देखकर ग्रामीण को शक हुआ। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खोला तो उसके अंदर से एक युवती का शव निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत केस दर्ज किया गया। मामले में सर्किल ऑफिसर (सीओ) पूर्णिमा सिंह ने बताया, “ग्रामीणों ने खेत में एक काले रंग का सूटकेस पड़ा देखा, जो संदिग्ध लग रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को खोला गया, जिसमें एक युवती का शव मिला। प्रथम दृष्टया महिला की उम्र 24-25 साल के आसपास लग रही है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं दिखे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विसरा को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: महाकुम्भ 2025 ने भर दी मुंडन संस्कार करने वाले नाई समाज की झोली, 3460 परिवारों के अधूरे सपने अब होंगे पूरे
मृतका की नहीं हो सकी है पहचान
पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस को इस बात का शक हो रहा है कि हो सकता है कि उसकी हत्या कहीं और की गई हो और शव को लाकर खेत में फेंक दिया गया हो। एक संदेह जहर देकर हत्या करने का भी उपज रहा है। लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगाया जा सकेगा। बहरहाल पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ करके लड़की के बारे में पता लगाने की कोशिशें कर रही है।
टिप्पणियाँ