प्रयागराज जनपद में गोवंश का सिर और पैर कटा पाया गया। अतरसुइया थाना अंतर्गत दरियाबाद मोहल्ले में सड़क पर गाय के बच्चे का सिर और पैर सड़क पर पाया गया। इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बाजार में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
इस घटना के बाद दरियाबाद मोहल्ले के निवासी गोपाल अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
आसपास के लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए और इस घटना के अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए। घटना के कुछ समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए।
टिप्पणियाँ