15 जनवरी को अमृतसर के जैंतीपुर में शराब कारोबारी पप्पू जैंतीपुरिया और 17 फरवरी को बटाला के गांव रायमल में ग्रनेड से पुलिस कर्मी के घर के पास हमला करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में धाराशाई कर दिया है और उसका एक साथी घायल हुआ है। मरने वाले की पहचान मोहित निवासी गांव बोदे की खुई के रूप में हुई है और दूसरे आरोपी की पहचान विशाल भट्टी निवासी गांव बासरपुरा बटाला के रूप में हुई है, जो पुलिस की हिरासत में है।
पुलिस के अनुसार, उक्त दोनों आरोपी जैतींपुर और रायमल में ग्रनेड से हमला करने के आरोपी थे। गुरुवार की रात को डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह पहुंचे और बताया कि बटाला पुलिस अधीन गांव बिधिपुर के पास नाकाबंदी करके पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार किया था। वहीं, दूसरा आरोपी विशाल को उसके घर से ही गिरफ्तार किया था। आठ बजे के करीब जब हथियारों की निशानदेही के लिए पुलिस मोहित को थाना मेहता के पास गांव गगड़भाना के पास लेकर गई तो अचानक से फरार होने की मंशा से आरोपी मोहित ने पुलिस पारटी पर एक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा जवाबी हमले में मोहित को गोली लगी और वह घायल हो गया, जब मोहित को बटाला के अस्पताल में पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की रात को आरोपी मोहित का शव बटाला के सिविल अस्पताल में लाया गया। वहीं, इस पुलिस मुकाबले में थाना कोटली सूरत मल्ही के एक पुलिस जवान अजीत सिंह के घुटनों में भी गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल पुलिस जवान का इलाज बटाला में ही चल रहा है। पुलिस ने मौके पर से एक एक पिस्तौल बरामद किया है। इस मामले में दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दूसरी ओर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला। जब रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस की टीम ने बैग की जांच की, तो उसमें से पांच पिस्टल और दस मैगजीन बरामद हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हथियार कहां से आए और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने की खबर के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।
टिप्पणियाँ