हरियाणा के सोनीपत जिले में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी है, जहां स्थित है अशोका यूनिवर्सिटी। यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसके बाद सनसनी मच गई है। इसमें से एक छात्र ने यूनिवर्सिटी की 10 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरे छात्र का शव विश्वविद्यालय के गेट पर पड़ा मिला।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान तेलंगाना निवासी ध्रुव साहू (कुछ रिपोर्ट्स में ज्योति साहू कहा जा रहा है) और बंगलुरू निवासी विग्नेश के तौर पर हुई है। विश्वविद्यालय में ध्रुव फर्स्ट ईयर का छात्र था, जबकि विग्नेश द्वितीय वर्ष का छात्र था। वैसे तो इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी छात्रों ने ये कदम क्यों उठाया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
विश्वविद्यालय का बयान
इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से एक बयान जारी कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया गया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि हमें ये बताते हुए बहुत ही कष्ट हो रहा है कि 14 फरवरी 2025 को हमारे दो छात्रों की दुखद मृत्यु हो गई। हम मामले में पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। वहीं मामले की जांच कर रहे राई पुलिस स्टेशन के अधिकारियों भी छात्रों की मृत्यु का आत्महत्या वाला एंगल ही खोजा है। इसके साथ ही पुलिस ये भी पता करने की कोशिशें कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या की थी, या फिर नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है। दूसरे छात्र को लेकर माना जा रहा है कि उसे दिल का दौरा आया होगा।
इस घटना को नॉर्मलाइज करने की कोशिश में विश्वविद्यालय ने कहा है कि कमरे में बेहोश मिले छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। विश्वविद्यालय का कहना है कि दूसरा छात्र भी मेन गेट पर बेहोश मिला था। उसके बाद हमने दोनों ही छात्रों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अहम बात ये है कि दोनों ही खबरों में विरोधाभाष है। जिस कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन भी सवालों के घेरे में है।
टिप्पणियाँ