नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद मकोका लगाने की तैयारी चल रही है।
विधायक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम अभी तक उप्र, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक की फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर में मिली, लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद चल रहा है।
सूत्रों का यह भी दावा है कि पुलिस को शक है कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले की अगुवाई करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस के अनुसार अमानतुल्लाह ने हत्या की कोशिश के मामले में भगोड़े आरोपित की हिरासत से भागने में मदद भी की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह वाकया तब हुआ, जब दिल्ली के जामिया नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने गई थी। उसी दौरान अमानतुल्लाह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम से झगड़ने लगे। इस बीच आरोपित मौके से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में दंगे समेत बीएनएस की कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आप विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही हैं।
भाजपा ने की अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा ) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अमानतुल्लाह खान को “आपराधिक प्रकृति” वाला व्यक्ति करार दिया।
वीरेंद्र सचदेवा ने आज यहां कहा कि आआपा के विधायक अमानतुल्लाह खान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पहले भी उन पर कई मुकदमे चले हैं लेकिन इस बार उन्हें ये महंगा पड़ने वाला है। कानून अपना काम करेगा लेकिन ऐसे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे। सचदेवा ने कहा कि इस बार जो काम अमानतुल्लाह खान ने किया है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि वे उन अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें कोर्ट ने गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ