कभी वक्फ बोर्ड में 100 करोड़ के घोटाले को लेकर तो अब किसी और मामले में दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भागे-भागे फिर रहे हैं। दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन क्यों? इस बार ऐसा क्या कर दिया अमानतुल्लाह खान ने?
क्या है मामला समझते हैं
दिल्ली पुलिस, सोमवार को हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट में वांटेड है। उस पर आरोप है कि 2018 में उसने रंजिश के चलते तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था और उसमें से एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल भी कर दिया था। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, बाद में वो जमानत पर जेल से बाहर आया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए समन अदालत की ओर से भेजे गए थे, लेकिन उसने इन समनों को टके के भाव लिया। वह कभी भी अदालत के समक्ष पेश ही नहीं हुआ।
इसी मामले में पुलिस जामिया नगर पहुंची, जहां शाहबाज को पकड़कर जब पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर ही रही थी कि इतने में बड़ी संख्या में कट्टरपंथियों ने पुलिस वालों को ही घेर लिया। इतने में दो लोग आए और पुलिस के सामने से जबरन शाहबाज को छुड़ा ले गए। इन दोनों व्यक्तियों ने कहा कि ये (शाहबाज) विधायक अमानतुल्लाह खान का आदमी है। इस बात का खुलासा एक पुलिस अधिकारी ने किया है।
इस मौके पर कट्टरपंथियों ने पुलिस को न केवल शाहबाज को गिरफ्तार करने से रोका, बल्कि उसके साथ धक्का मुक्की भी की। उस दौरान तो पुलिस कुछ नहीं कर पाई और उसे वहां से वापस लौटना पड़ा। उस घटना के बाद से शाहबाज का कोई पता ही नहीं चल रहा है, कि वो कहां है। ऐसे में पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की, जहां से आप विधायक भी गायब मिले। अब पुलिस अमानतुल्लाह खान को ढूंढ रही है।
पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक और उनके सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 221 के तहत केस दर्ज किया है। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आऱोप है।
टिप्पणियाँ